आर. अश्विन बने मैन ऑफ द सीरीज

r-ashwin

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिली। 22 वर्षों के बाद श्रीलंका की धरती पर मिली इस जीत में टीम के स्पिनर आर. अश्विन ने अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 20 विकेट लिए और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने आर. अश्विन ने 20 विकेट चटकाए। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए।

हालांकि ये टेस्ट मैच भारतीय टीम हार गई। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने 2 जबकि दूसरी पारी में 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इस मैच में भारतीय टीम को 278 रनों से बड़ी जीत हासिल हुई। आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला मगर दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर वापसी की और 4 विकेट चटकाए। 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …