न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को हराया

new-zealand-woman-cricket

भारतीय टीम को दूसरे महिला वनडे क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड के हाथ 3 विकेट से पराजय मिली। इस हार के साथ ही पांच मैचों की सीरिज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने पहला मैच 17 रन से जीता था। तीसरा मैच इसी स्थान पर तीन जुलाई को खेला जाएगा।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले खेलते हुए भारतीय टीम 49.3 ओवर में 163 रन पर आउट हो गई। जवाब में मेहमान टीम ने 44.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कीवी टीम की हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 68 रन पर चार विकेट गंवा दिए। सोफी डिवाइन (33) और कैटी पार्किंस (30) ने यहीं से 49 रन की साझेदारी की, जो आखिरी में निर्णायक साबित हुई। एन्ना पीटरसन (23*) और लीग कास्पेरेक (17*) ने न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट ने 2-2 विकेट झटके। इससे पहले भारतीय पारी का आकर्षण ओपनर तिरष कामिनी रही, जिन्होंने ऐंठन के बावजूद अर्धशतक (61) जमाया।

 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …