भारत की जीत में रोड़ा बनेगा संगकारा

virat-kohli-hd-photos-4

विराट कोहली की अगुआई में श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि हाल ही में पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज गवां चुकी श्रीलंका की टीम का मनोबल थोड़ा गिरा हुआ तो जरूर होगा मगर इस टीम में वापसी करने का माद्दा है और टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो विराट की अगुआई वाली भारतीय टीम की जीत में विलेन बन सकता है। दुनिया के महान क्रिकेटरों में शुमार कुमार संगकारा वो खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम की जीत की उम्मीद पर पानी फेर सकते हैं। वैसै भी भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने के बाद संगकारा टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे।

ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि वो अपनी धरती पर भारतीय टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहें। कुमार संगकारा ने अब तक 132 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 58.04 की कमाल की औसत से 12305 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ट स्कोर है 319 रन। अपने टेस्ट करियर में संगकारा ने 38 शतक लगाए हैं और इस बार उनकी पूरी कोशिश होगी कि वो इस आंकड़े को 40 तक पहुंचाएं। यही नहीं विकेट कीपर के तौर पर उन्होंने टेस्ट में 182 कैच पकड़े हैं जबकि 20 स्टंप किए हैं। संगाकारा ने भारत के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 57.13 की औसत से 1257 रन बनाए हैं। 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …