मयंक अग्रवाल ने खेली जबरदस्त पारी

Mayank-Agarwal

क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने इंडिया-ए टीम की तरफ से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ वनडे मैच में ऐसी जोरदार पारी खेली है जिसने जाहिर तौर पर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा होगा। मयंक ने इस मैच में 176 रनों की जोरदार पारी खेली जिसके दम पर इंडिया-ए की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 371 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही और अंत में इंडिया-ए ने विरोधी दक्षिण अफ्रीकी-ए टीम को 34 रनों से मात देने में सफलता हासिल की। अब फाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया-ए से होगा। दक्षिण अफ्रीका-ए की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 113 रन और जोंडो ने 86 रनों की पारी खेली जिसके दम पर वो 6 विकेट के नुकसान पर 337 के स्कोर तक पहुंच सके।

ओपनर मयंक ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 176 रनों की लाजवाब पारी खेली। 132.33 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए मयंक ने अपनी पारी के दौरान 20 चौके और 5 छक्के जड़े। इस दौरान मयंक ने सोतसोबे, वेन पार्नेल और डी ब्रून जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना किया। आपको बता दें कि मयंक ने इससे पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली थी जबकि उससे पिछले मुकाबले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ भी 130 रनों की पारी खेली थी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …