ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा बांग्लादेश

bangladesh-team

बांग्लादेश नौ वर्षों के बाद इस वर्ष अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा। इन दोनों देशों के बीच यह तीसरी टेस्ट सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया 3 अक्टूबर से फतुल्लाह में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 9 अक्टूबर से चित्तगोंग में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 17 अक्टूबर से ढाका में होगा। पिछली बार 2006 में हुई द्विपक्षीय सीरिज में ऑस्ट्रेलिया ने दोनों टेस्ट जीते थे।

बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट में अपने खेल में काफी सुधार किया है लेकिन अभी भी उसे टेस्ट क्रिकेट में कमजोर टीम के नजरिए से देखा जाता है। टेस्ट रैंकिंग में वह नौवें क्रम पर है। इस वर्ष पहली बार बांग्लादेश वनडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था और इसके बाद से उसने अपने घर में पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …