Sita ji ke Mantra । सीता जी के मंत्र

Maa-sita

सीता जी हिन्दू धर्म की देवी है। मान्यता है कि सीता जी साक्षात लक्ष्मी जी का ही अवतार हैं। पतिव्रता स्त्रियों में इनका स्थान सर्वोच्च माना गया है। श्री राम को सीता जी का अद्धिष्ठात देव माना जाता है। सीता जी की पूजा के दौरान इन मंत्रों का उच्चारण करके उन्हें प्रसन्न करें।

सीता जी के मंत्र

सभी दुखों की समाप्ति तथा घर में सुख शांति लाने के लिए सीता जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए –

श्री जानकी रामाभ्यां नमः

जय श्री सीता राम

श्री सीताय नमः

Sree janaki ramabhyam namah

jaya sree sita raam

sree sitaya namah

*********************************************

किसी भी प्रकार के रोग को दूर करने के लिए सीता जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए –

श्रीराम सांनिध्यवशां-ज्जगदानन्ददायिनी।

उत्पत्ति स्थिति संहारकारिणीं सर्वदेहिनम्॥

Shrirama sannidhyavasam – jjagadanandadayini.

Utpatti sthiti sanharakarinim sarvadehinam.

*********************************************

सीता जी की पूजा करते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए-

उद्भव स्थिति संहारकारिणीं हारिणीम्।

सर्वश्रेयस्करीं सीतां नतोऽहं रामबल्लभाम्॥

Udbhava sthiti sanharakarinim harinim.

Sarvaareyaskarim sitam nataham ramaballabham.

*********************************************

Check Also

रोज सुबह पढ़ें ये मं‍‍‍त्र दिनभर मिलेगी सफलता Subah Ke Liye Mantra

रोज सुबह पढ़ें ये मं‍‍‍त्र दिनभर मिलेगी सफलता Subah Ke Liye Mantra हर कोई चाहता …