पासवान ने सीएम पद पर दावा ठोका

ramvilas-paswan

विधानसभा चुनाव को लेकर अभी राजग के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला तक नहीं हुआ है मगर लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को इशारों ही इशारों में खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया है। सबसे अजीब बात तो यह कि सिने अभिनेता व पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पासवान को राजग में मुख्यमंत्री पद का सबसे योग्य उम्मीदवार करार दिया है।

रविवार को दिल्ली में एक समाचार माध्यम से बातचीत में पासवान ने कहा वर्ष 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में राजग से बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा और बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। उस बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी।

उधर, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पासवान के सुर में सुर मिलाते हुए राजग के सभी घटक दलों में रामविलास पासवान को सीएम पद का सबसे योग्य उम्मीदवार करार दिया है। उन्होंने कहा कि पासवान को राजनीति का लंबा अनुभव है। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …