ISI का दावा भारत में घुसे 20 आतंकी

ISIS_TRAIL_OF_TERROr.jpg123

आईएसआई से ट्रेनिंग 15 से 20 आतंकी भारत में घुस आए हैं। दावा किया जा रहा है कि निशाने पर दिल्ली और पंजाब के साथ ही कई हिस्से हैं। आईबी के एक अलर्ट से यह खुलासा हुआ है। त्योहारों से ठीक पहले इस अलर्ट ने सिक्युरिटी एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई अफसरों ने हाल ही में पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में आतंकी समूहों के साथ बैठक की। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और बीकेआई, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) जैसे सिख उग्रवादी समूह भी बैठक में थे।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने अपने आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पैसा जारी किया है। आईबी की खुफिया सूचना के मुताबिक, पीओके से 15-20 पाकिस्तानी आतंकवादियों को हाफिज सईद की मदद से पाकिस्तान के कई ठिकानों पर ट्रेनिंग दी गई। इन आतंकियों को केजेडएफ चीफ रणजीत सिंह की मदद से सिख परंपराएं और गुरुमुखी लिपि सिखाई गई है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …