देवघर में भगदड़: 11 श्रद्धालुओं की मौत

Deoghar-getaway

देवघर स्थित भगवान शिव के बाबा धाम में आज तड़के चार बजे भक्तों में शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर हुई होड़ के कारण मची भगदड़ में एक महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात की।झारखंड के गृह सचिव एन एन पांडेय ने बताया कि सोमवार के तड़के देवघर स्थित बाबा धाम में श्रावण का दूसरा सोमवार होने के चलते भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। लोगों में शिवलिंग पर पहले जलाभिषेक करने को लेकर होड़ के कारण भगदड़ मच गई। इसमें एक महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि लगभग तीस अन्य घायल हो गये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची से 350 किलोमीटर के फासले पर स्थित इस मंदिर में भगदड़ की दुखद घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया और इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘झारखंड में भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। मैंने हादसे के संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से बात की।’ स्थिति की समीक्षा और राहत कार्यों की देखरेख के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर बाबा धाम पहुंचे गृह सचिव ने बताया कि सभी घायलों को देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर रूप से घायल भक्तों को आसपास के जिलों में बड़े अस्पतालों में भी हेलीकॉप्टर से भेजने के इंतजाम किये जा रहे हैं।

आज तड़के चार बजे देवघर मंदिर के समीप बेला बागान स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ में शिवलिंग पर पहले जल चढ़ाने को लेकर भगदड़ मच गई। मुख्यमंत्री ने देवघर में बाबा धाम में मची भगदड़ में भक्तों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है और घटना की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने इस घटना में मारे गये भक्तों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने गृह सचिव एन एन पांडेय और अपर पुलिस महानिदेशक एस एन प्रधान को स्वयं देवघर जाकर राहत कार्यों का जायजा लेने का निर्देश दिया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …