बिहार के गया और भागलपुर में सोनिया गांधी की रैली

sonia-gandhi

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी शनिवार से चुनाव प्रचार का आगाज कर रही हैं.वह भागलपुर और गया से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रही हैं. इन चुनावों में कांग्रेस जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन के साथ 41 सीटों पर लड़ रही है.सोनिया शनिवार को भागलपुर के कहलगांव और गया के वजीरगंज में रैली को संबोधित करेंगी. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी भी सभा को संबोधित करेंगे. चुनाव सभा को सफल बनाने में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

कहलगांव से कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह को और गया के वजीरगंज से अपने वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह को मैदान में उतारा है.गया में महादलितों की बड़ी आबादी है और वह पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का गृह जिला है जिनकी पार्टी हम (सेक्यूलर) राजग की सहयोगी है. इस समय यह सीट भाजपा के कब्जे में है. गया जिले को भाजपा का गढ़ समझा जाता है.सोनिया गांधी के मैदान में उतरने से बिहार में चुनाव प्रचार तेजी पकड़ गया है.सोनिया 17 अक्टूबर को बक्सर और सारण में दो रैलियों को संबोधित करेंगी.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …