राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला

Rahul_Gandhi

राहुल गांधी ने असहिष्णुता के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। वह बंगलुरू में माउंट कार्मिल कॉलेज में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ सिर्फ एक आदमी के हाथ में है। एक ही शख्स सारे फैसले लेता है। जबकि अगर आप जनता से जुड़ना चाहते हैं, जनता की भलाई चाहते हैं तो उसकी सुननी पड़ेगी।राहुल गांधी ने कहा कि जिओ और जीने दो का विश्वास देश की सबसे बड़ी ताकत है और शांतिपूर्वक रहने का एकमात्र रास्ता बातचीत है।

जीएसटी और अन्य विधेयक बहुत महत्वपूर्ण हैं लेकिन सरकार को विपक्ष से बात करनी होगी। सहिष्णुता के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि जो हो रहा है मुझे पसंद नहीं है । एक भारतीय के नाते यह मुझे परेशान करता है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगता है कि भारत को प्रधानमंत्री कार्यालय से चलाया जा सकता है और वह देश का कायाकल्प कर सकते हैं ।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …