शुभ्रा मुखर्जी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

Shubhra_Mukherjee_l

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी की अस्थियां बुधवार देर शाम हरिद्वार में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में प्रवाहित कर दी गयीं. अस्थियां लेकर उनके जांगीपुर से सांसद पुत्र अभिजीत मुखर्जी और इन्द्रजीत मुखर्जी हरिद्वार पहुंचे थे. उनके साथ उनके कुल पुरोहित सपन भट्टाचार्या भी थे. सपन भट्टाचार्य और हरिद्वार से पुरोहित सुमित ठेकेदार ने वैदिक रिती के अनुसार गंगा में उनकी अस्थियां प्रवाहित कीं.

प्रदेश सरकार की ओर से उतराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी हरिद्वार पहुंचना था लेकिन भारी वर्षा के कारण वह नहीं पहुंच सके. मुख्यमंत्री की ओर से उनके ओएसडी रनजीत रावत और अर्द्धकुम्भ मेला प्रभारी पुरूषोतम शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार सुबह ही उनका अन्तिम संस्कार दिल्ली में किया गया था.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …