गुजरात में हिंसा के लिए राहुल का मोदी पर पलटवार

rahul-gandhi1

राहुल गांधी ने गुजरात की हिंसा के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मोदी के गुस्से की राजनीति ही मौजूदा गुजरात के हालात का कारण है। गुस्से की राजनीति मोदी की मदद कर सकती है, लेकिन देश का भला नहीं। यूपीए सरकार ने कश्मीर में शांति कायम करने के लिए काफी प्रयास किए हैं। राहुल तीन दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। दूसरे दिन गुरुवार को उन्होंने पुलवामा जिले के पम्पोर में किसानों की एक रैली को संबोधित किया।

गुरुवार को राहुल गांधी कश्मीर घाटी के दौरे पर हैं। वह सोपोर समेत कई इलाकों में जाकर लोगों से बातचीत करेंगे।शाम 4 बजे राहुल श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस सेंटर में युवाओं से मिलेंगे।राहुल गांधी शुक्रवार को लद्दाख का दौरा करेंगे, सेना के पूर्व अफसरों, किसानों, सरपंचों से बात करेंगे।

इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने पुंछ जिले में पाकिस्तान की फायरिंग से पीड़ित लोगों के परिवार वालों से मिले थे। बालाकोट में 15 अगस्त को सीमा पार से हुई गोलाबारी में 6 लोगों की मौत हो गई थी और और दर्जनों लोग घायल हुए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने सरहदी इलाकों के गांवों के लोगों के लिए बीमा, बंकर और मुआवज़े की मांग की थी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …