पाकिस्‍तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

jammu-land

पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए अब पुंछ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। जानकारी के अनुसार, पाक सेना ने पुंछ के बालाकोट और सब्जियां सेक्‍टर में फायरिंग की।
गौर हो कि पाकिस्‍तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है। पुंछ में रविवार शाम 7 बजे से 12 बजे तक रुक रुककर फायरिंग की गई।इससे पहले, शुक्रवार को पाकिस्तानी बलों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकियों पर फिर गोलीबारी की। बीएसएफ के जवानों ने भी इसका जवाब दिया।

सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा सेक्टर में एक सीमा चौकी पर गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि हमने भी इस तरफ से जबाव दिया और कुछ गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।गौर हो कि पाकिस्तान सिर्फ अगस्त महीने में ही 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते का 51 बार उल्लंघन कर चुका है जबकि इस साल अबतक संघर्ष विराम उल्लंघन की 245 घटनाएं हुई हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …