हाफिज सईद पर रखी जा रही है नजर

hafij-saeed-and-sarif

हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) पाकिस्तान में संदिग्ध संगठनों की सूची में शामिल है और सरकार इसकी गतिविधियों पर नजर रख रही है.यहां के एक मंत्री ने यह बयान दिया है.पाकिस्तान के गृह राज्यमंत्री बलीगुर रहमान ने बुधवार को सीनेट में सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही.पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन में खुफिया एजेंसियों की भूमिका और कुछ संगठनों को आश्रय दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई.

रहमान ने कहा, जेयूडी को संदिग्ध संगठनों की सूची में रखा गया है और अगर परोपकारी कार्य के अलावा किसी दूसरे संगठन में इसकी संलिप्तता पाई गई तो इसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने सदन को याद दिलाया कि साल 2008 में जेयूडी पर प्रतिबंध लगाया गया था और 2010 में लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इसे अपना परमार्थ कार्य जारी रखने की अनुमति दी गई.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …