राजस्थान कांग्रेस महासचिव का ललित मोदी और राजे पर घोटाले का आरोप

vasundhra-raje

राजस्थान प्रभारी गुरूदास कामत ने शुक्रवार को यहां आरोप लगाया कि देश के भगोड़े पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के साथ मिलकर 10 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है।कामत सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि जनता के संरक्षक का काम करने की जगह सरकार मैच फिक्सर ललित मोदी को बचाने में लगी है।उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पुत्र दुष्यंत सिंह के खाते में मॉरीशस से करोड़ों रुपये आये है, जिससे साफ प्रतीत होता है कि ललित मोदी एवं वसुन्धरा राजे के संबंध घनिष्ठ है।

कामत ने कहा कि धौलपुर का महल सरकारी सम्पत्ति, जिस पर मुख्यमंत्री एवं उनके परिवार ने कब्जा कर रखा है। जनता से विश्वासघात करने वाली भाजपा ने जनता की हर स्तर पर अनदेखी की है। आज देश एवं प्रदेश में जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रही है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस मौके पर कहा कि भाजपा की दोहरी नीति जनता के सामने आ गयी है। सरकार की कथनी और करनी में फर्क जनता की समझ में आ गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के केन्द्र एवं राज्य में उच्च पद पर बैठे लोग एक ही दिशा में ऊर्जा को लगाकर देश के भगोड़े ललित मोदी की मदद कर रहे हैं। जो खुलासे इन दिनों हुए है उससे साफ पता चलता है कि ललित मोदी ने ही पर्दे के पीछे रहकर सूत्रधार के रूप में वसुन्धरा राजे की पूर्ववर्ती सरकार को चलाया था और आज भी भाजपा में ललित मोदी प्रासंगिक है।

कामत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री, विदेश मंत्री एवं झालावाड़ सांसद के ललित मोदी से घनिष्ठ संबंधों का खुलासा होने एवं तीनों की स्वीकारोक्ति के पश्चात भी उन पर कार्रवाई नहीं होना साफ बताता है कि प्रधानमंत्री की मौन स्वीकृति इस सम्पूर्ण प्रकरण में है। समय की मांग है कि भगोड़े की मदद करने वालों को अविलम्ब इस्तीफा देना चाहिए, जिन्होंने सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार से इस सम्पूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय पारदर्शी जांच की मांग करती है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …