संचार उपग्रह जीसैट-6 का आज होगा प्रक्षेपण

GSAt-6_0

संचार उपग्रह जीसैट..6 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती बुधवार को शुरू हो गई।इसरो के सूत्रों ने बताया, ‘‘जीएसएलवी-डी6.. जीसैट-6 के 29 घंटे की उल्टी गिनती आज सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर शुरू हुई।’’ इसरो ने कहा कि मिशन रेडीनेस रिव्यू कमिटी और लांच आथराइजेशन बोर्ड ने 11 बजकर 52 मिनट पर 29 घंटे की उल्टी गिनती शुरू करने को मंजूरी दे दी।

भू स्थतिक उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (जीएसएलवी) डी6 जीसैट-6 को गुरुवार शाम चार बजकर 52 मिनट पर आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लेकर रवाना होगा।जीसैट-6 भारत का 25वां भूस्थतिक संचार उपग्रह है जिसे इसरो ने बनाया है और जीसैट श्रृंखला का यह 12वां उपग्रह है।इसरो ने कहा कि जीसैट-6 एस बैंड और सी बैंड के माध्यम से संचार मुहैया कराएगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …