नीतीश ने मोदी सरकार को गुजरात मामले पर घेरा

nitish-kumar

नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में चल रहे आंदोलन को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन मिला है। उन्होंने पटेल आरक्षण को जरूरी बताते हुए महाक्रांति रैली के लिए शुभकामनाएं भी दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में पाटीदार ओबीसी कोटे में अपने लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग न्यायोचित है, क्योंकि देश के अन्य राज्यों में उनके समकक्ष समुदायों को ओबीसी आरक्षण का लाभ मिल रहा है।

गुजरात में भी इसकी मांग जोर पकड़ रही है और इसे नजरअंदाज करना संभव नहीं है। इस आंदोलन में एक नए युवा नेता हार्दिक पटेल का उदय हुआ है। उन्हें गुजरात में बहुत बड़ा जनसमर्थन मिला है।इस मांग पर गुजरात सरकार को गंभीरता से सोचना होगा क्योंकि अबतक उनके वोट वहां की सरकार लेती रही है। अब गुजरात सरकार चाहे तो इसे टालने की जितनी भी कोशिश करे लेकिन अंत में उन्हें आरक्षण का लाभ देना ही होगा।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का सच हम जल्द ही उजागर करेंगे। हमारा रिसर्च लगभग पूरा हो चुका है। एक लाख, 25 हजार करोड़ रुपये में एक लाख, आठ हजार करोड़ रुपये की तो पुरानी योजनाएं हैं। हम एक-एक चीज को सामने लाएंगे।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …