FSSAI की लैब जांच में मैगी पास

maggi

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला (लैब) केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (सीएफटीआरआइ) ने मैगी नूडल्स को देश के खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुकूल पाया है। एफएसएसएआइ ने इस वर्ष जून में राज्य की एफडीए की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर देशभर में इसके बनाने और बेचने से लेकर आयात-निर्यात तक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था।

ऐसा इस वजह से किया गया क्योंकि मैगी नूडल्स को आदमी के खाने के लिए असुरक्षित एवं खतरनाक पाया गया था। इसके बाद ही गोवा के खाद्य व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मैगी नूडल्स के पांच नमूनों को दोबारा जांच के लिए मैसूर स्थित सीएफटीआरआइ के पास भेजे थे। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …