मारपीट के आरोप में AAP MLA सुरेंद्र सिंह गिरफ्तार

surender-singh-759

एमएलए सुरेंद्र सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली कैंट सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके असिस्टेंट को एनडीएमसी कर्मचारी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित एनडीएमसी कर्मचारी ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एससी, एसटी एक्ट में केस दर्ज किया था।

AAP के एमएलए सुरेंद्र सिंह पर एनडीएमसी के एक कर्मचारी से मारपीट करने और बुरा बर्ताव करने का आरोप है। बीते 4 अगस्त को एनडीएमसी के कर्मचारियों की एक टीम ई-रिक्शा ड्राइवरों के डॉक्युमेंट चेक कर रही थी। इस दौरान सुरेंद्र सिंह ने उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए मारपीट की। इस मामले में आप विधायक सुरेंद्र सिंह, उनके ड्राइवर और असिस्टेंट के खिलाफ भी शिकायत एनडीएमसी के सेनेट्री इंस्पेक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच एसीपी लेवल के अधिकारी को सौंपी थी। इसके बाद शुक्रवार शाम आप विधायक को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। यहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस इस मामले में सुरेंद्र सिंह का मेडिकल कराने के बाद उन्हें डीसीपी ऑफिस लाई थी। यहां भी उनसे पूछताछ की गई।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …