हरियाणा भूमि अधिग्रहण मामला अब सीबीआई के पास

cbi14

 सीबीआई ने जांच अपने हाथों में ले ली जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल के दौरान सरकारी अधिकारियों और निजी बिल्डरों के बीच साठगांठ के जरिये राज्य के किसानों एवं अन्य भूमालिकों से उनकी जमीन औने पौने दामों पर हासिल कर उनके साथ 1500 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की गई।सीबीआई ने कहा कि उसने इस मामले की जांच गुड़गांव पुलिस से ली है।

इस मामले में मानेसर के समीप 400 एकड़ जमीन हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेजों के जरिये किसानों के साथ धोखाधड़ी के लिए कथित रूप से आपराधिक साजिश रची गई।आरोप है कि बिल्डरों ने 400 एकड़ जमीन 100 करोड़ रूपये में खरीदी जबकि इसका बाजार मूल्य 1600 करोड़ रूपये था। सीबीआई का दावा है कि इस कथित साजिश में मानेसर नौरंगपुर एव लखनऊला गांव के भूमि मालिकों को 1500 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …