बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पूर्वी राज्यों के दौरे पर

amit_shah

अमित शाह पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए गुरुवार से क्षेत्र के दौरे पर हैं.बीजेपी अध्यक्ष का यह पूर्वोत्तर उनका पहला दौरा होगा. बीजेपी कार्यालय के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष शाह 16-28 अप्रैल के बीच तीन चरणों में पूर्वोत्तर के आठों राज्यों का दौरा करेंगे.इस दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के किसी भी अध्यक्ष का पूर्वोत्तर के सभी आठों राज्यों का यह पहला व्यापक दौरा होगा.

शाह के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, वह 16 अप्रैल को दो दिन के लिए आईजोल पहुंचेंगे और अगले दिन नागालैंड जाएंगे. इसके बाद 18 अप्रैल को वह मणिपुर जाएंगे.शाह 19 अप्रैल को इंफाल से नई दिल्ली लौट जाएंगे और 21 अप्रैल को सिक्किम का दौरा करेंगे. अगले दिन उनका मेघालय जाने का कार्यक्रम है, जबकि 23 अप्रैल को वह अरुणाचल प्रदेश जाएंगे. 24 अप्रैल को वह गुवाहाटी का रुख करेंगे, जहां से वह राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे.

26 अप्रैल को वह गुवाहाटी वापस लौटेंगे और 27 अप्रैल को त्रिपुरा पहुंचेंगे. उसके अगले दिन वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बीजेपी की मिजोरम इकाई के अध्यक्ष चलंगुरा जहाऊ ने कहा कि यात्रा के दौरान अमित शाह क्षेत्र के लिए बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार की योजनाओं तथा क्षेत्र के कार्यक्रमों को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत करेंगे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …