आज लोकसभा में सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन

lok-sabha

25 सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने आज महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना दिया। इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की। कांग्रेस के सभी सांसद हाथों में काली पट्टी बांधे हुए थे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 25 सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। दूसरी तरफ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा है कि संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी है।ललित मोदी विवाद में विदेश मंत्री के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग पर राहुल गांधी ने कहा कि सुषमा स्वराज ने कानून तोड़ा है ।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के सांसदों ने भी इसमें हिस्सा लिया। सांसदों के निलंबन के खिलाफ अगले पांच दिनों तक नौ विपक्षी पार्टियां लोकसभा की कार्यवाही के बहिष्कार कर रही हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को ही साफ कर दिया था कि तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी, जेडीयू, आरजेडी, मुस्लिम लीग, आम आदमी पार्टी और लेफ्ट पार्टियां लोकसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगी।

गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्लेकार्ड लेकर सदन में आने और मोदी सरकार के खि‍लाफ नारेबाजी करने पर कांग्रेस के 25 सांसदों को 5 दिन के लिए निलंबित किया था। स्पीकर के मना करने के बावजूद कांग्रेस सांसद सदन के भीतर तख्ती लहरा रहे थे।संसद के मॉनसून सत्र में 9 दिन बचे हैं और अब तक एक भी दिन पूरी तरह से काम नहीं हो सका है। यह सत्र 13 अगस्त तक के लिए है। लेकिन अभी तक संसद में एक भी दिन काम नहीं हो पाया है। पिछले कई दिनों से सरकार और विपक्ष में जमकर वाकयुद्ध चल रहा है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …