नौकरी के लिए इंटरव्यू चल रहा था। बहुत लंबी लाइन लगी हुई थी। गेट पर लिखा था, ‘अंदर आने के लिए जो सबसे कम शब्द बोलेगा, उसे नौकरी दी जाएगी।’
अब किसी ने कहा, ‘मे आई कम इन सर?’
कोई बोला, ‘क्या मैं अंदर आ सकता हूं?’
किसी ने कुछ तो किसी ने कुछ कहा। तभी गणपत का नंबर आया। उसने कमरे के अंदर झांका और बोला, ‘घुसूं?’