कार का एक्सीडेंट और दोस्ती!

एक महिला की कार दूसरी ओर से आ रही कार से टकरा जाती है। दूसरी कार को एक पुरुष ड्राइव कर रहा होता है। इसमें पूरी गलती महिला की होती है।

जब दोनों गाड़ी से बाहर आते हैं तो महिला पहले अपनी गाड़ी को देखती है जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है। फिर सामने की तरफ जाती है जहां वह आदमी भी अपनी गाड़ी को बड़ी गौर से देख रहा होता है! उसकी गाड़ी को भी काफी नुकसान हुआ होता है। पुरुष गुस्से में पुलिस को फोन लगाकर बता देता है कि अमुक जगह पर दो कारों का एक्सीडेंट हो गया है।

तभी महिला बड़े प्यार से बोलती है, ‘देखिए, कैसा संयोग है कि गाड़ियां पूरी तरह से टूट-फूट गयी, पर हमें चोट तक नहीं आयी। ये सब भगवान की मर्जी से हुआ है ताकि हम दोनों मिल जाए ! मुझे लगता है कि अब हमें आपस में दोस्ती कर लेनी चाहिए।’
पुरुष उस महिला की बातों में आ जाता है और कहता है, अरे सॉरी, मुझे पुलिस को नहीं बुलाना चाहिए था।

तभी महिला ने कहा, एक चमत्कार और देखिए कि पूरी गाड़ी टूट-फूट गयी, पर अंदर रखी शराब की बोतल बिल्कुल सही है!

आदमी ने  भी कहा कि वाकई ये तो हैरान करने वाली बात है!

महिला ने बोतल खोली और कहा, आज हमारी जान बची है, हमारी दोस्ती हुई है तो क्यों न थोड़ी सी खुशी मनाई जाए!

आदमी बोला- हां हां क्यों नहीं। और फिर बोतल में से थोड़ी शराब पी लेता है।

फिर कहता है, आप भी लीजिए!

महिला ने बोतल का ढक्कन बंद किया और एक तरफ रख दी!

क्या आप नहीं पिएगी इस खुशी में कि हम दोस्त बने हैं!!

महिला: नहीं … मुझे लगता है कि मुझे पुलिस का इंतजार करना चाहिए! आप पुलिस को बुला ही चुके हैं।
…..
अब वह पुरुष शराब पीकर एक्सीडेंट करने के आरोप में हवालात में है।

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …