वॉयला डेविस ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का एमी पुरस्कार

Voyla-Davis

टीवी सीरिज ‘हाउ टू गेट अवे विद मर्डर’ में बचाव पक्ष की एक वकील के अपने किरदार के लिए ड्रामा श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का एमी पुरस्कार जीतने के साथ वॉयला डेविस ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी हैं। अभिनेत्री ने उम्मीद जतायी कि उनकी इस जीत से अश्वेत लोगों के लिए और अवसरों के निर्माण में मदद मिलेगी।

वॉयला ने इस मौके पर कहा, ‘‘मैं आपको कुछ बताना चाहूंगी। अश्वेत महिलाओं को दूसरों से केवल एक ही चीज अलग करती है और वह है अवसर। आप उन किरदारों के लिए एमी पुरस्कार नहीं जीत सकते जो कि हैं ही नहीं।’’ 

Check Also

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …