वरुण ने फिल्म ‘ढिशूम’ का दूसरा शेड्यूल किया पूरा

varun-dhavan

एक्टर वरुण धवन आजकल अपनी अगली फिल्म ‘ढिशूम’ की शूटिंग में बिजी हैं। वरुण ने बताया कि उन्होंने मोरक्को में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का काम तेजी से चल रहा है और इसे कोई और नहीं बल्कि वरुण के भाई रोहित धवन डायरेक्ट कर रहे हैं।

वरुण के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीस भी लीड रोल्स में हैं। वरुण जल्द ही निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में कृति सैनन के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की एवरग्रीन जोड़ी भी देखने को मिलेगी। इसमें बोमन ईरानी और विनोद खन्ना समेत कई सितारे नजर आएंगे।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …