मंदाना, सनी लियोन और पूनम में छिड़ी बिकिनी की जंग

sunny-leone-new

बॉलीवुड अदाकारा मंदाना करीमी के उस बिकिनी तस्वीर की धूम मची हुई है जो उन्होंने हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर क्या कूल है हम-3 फिल्म में पहनी है। इस बिकिनी में वह बेहद हॉट और सेक्सी दिख रही है। क्या कूल है हम-3 के पोस्टर में मंदाना पिंक बिकिनी में नजर आई है। इस बीच बॉलीवुड टाउन में इसपर भी बहस छिड़ी है कि मंदाना करीमी, सनी लियोन और पूनम पांडे में सबसे ज्यादा बिकनी लुक में कौन सेक्सी और हॉट दिखती है? इन तीनों में एक बात कॉमन है कि जहां सनी लियोन और पूनम पांडे रियलिटी शो बिग बॉस के पहले के सीजन में प्रतियोगी रह चुकी है तो दूसरी तरफ मंदाना इन दिनों प्रसारित हो रहे बिग बॉस-9 की एक प्रतियोगी है है।

 

बिकनी गर्ल के नाम से सुर्खियों में रहनेवाली पूनम पांडे यू-ट्यूब और ट्वीटर पर अपना हॉट जलवा दिखाती रहती है। ज्यादातर वह बिकिनी के ही अवतार में अवतरित होकर कोई ना कोई धमाका करती हुई नजर आती है। दूसरी तरफ सनी लियोन फिल्म मस्तीजादे में बिकिनी का जलवा दिखाने को तैयार है। अब क्या कूल है हम-3 के जरिए बिकनी लुक में मंदाना और मस्तीजादे में सनी लियोन को लोग कितना पसंद करते हैं यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा?

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …