सऊदी अरब की अलायंस आर्मी ने 20 भारतीयों को मारा

Saudi-Arabia's-Alliance-Arm

सऊदी अरब की अगुवाई वाली अलायंस आर्मी (गठबंधन सेना) के हमले में कम से कम 20 भारतीय मारे गए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से ये खबर आई है।बताया जा रहा है कि गठबंधन सेना ने पोर्ट पर फ्यूल स्मगलर्स को टारगेट कर हवाई हमला किया, जिसमें दर्जनों मारे गए। रॉयटर्स ने स्थानीयों और मछुआरों के हवाले से बताया कि हुदायदाह पोर्ट के पास अल-खोखा इलाके में दो नावों पर हवाई हमला किया गया।

गौरतलब है कि गठबंधन सेना यमन में शिया हाउती विद्रोहियों के खात्मे को लेकर बीते छह महीने से हवाई हमले कर रही है। बीते शनिवार को हुए हवाई हमले में दो परिवारों के कम से कम 27 लोग मारे गए थे। वहीं, शुक्रवार को हाउती विद्रोहियों ने यमन के मारिब सूबे के आर्मी कैंप पर हमला किया था। इसमें यूएई के 45 और बहरीन के 5 सैनिक मारे गए थे।

यमन में राष्ट्रपति हादी के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करने वाली नौ अरब देशों की साझा आर्मी में यूएई भी शामिल है। इस गठबंधन सेना ने देश में सरकार की बहाली और विद्रोहियों के खात्मे के लिए मार्च से अपना अभियान शुरू किया है।

Check Also

करीब 6.73 अरब रुपये में बिका दुबई का सबसे महंगा सिग्नेचर विला

दुबई के रियल एस्टेट बाजार में डबल सिग्नेचर विला कासा डेल सोल को एल्पागो प्रॉपर्टीज …