बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर पांच लोगों की हत्या कर दी।पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार बंदूकधारियों ने क्वेटा के बचा खान चौक के समीप कल दो दुकानों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एक की क्वेटा अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। उन्होंने बताया कि सभी मृतक हजारा समुदाय के थे।गौरतलब है कि क्वेटा में पिछले कुछ दिनों के दौरान हजारा समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है।
Tags पाकिस्तानी अखबार डॉन पुलिस बलूचिस्तान राजधानी क्वेटा
Check Also
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …