बलूचिस्तान के लोगों पर पाकिस्तानी फौज का अत्याचार जारी

Balochistan-army

बलोचिस्तान में पाकिस्तान की फौज का ज़ुल्म बढ़ गया है। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त को बलोचिस्तान के लोगों ने Black Day मनाने का फैसला किया था और तभी से पाकिस्तान की फौज निहत्थे बलोच लोगों के ऊपर हर उस हथियार का इस्तेमाल कर रही है, जिसका इस्तेमाल किसी दुश्मन के खिलाफ किया जाता है। 

पाकिस्तान के gunship helicopters बलोचिस्तान के रिहाइशी इलाकों पर लगातार गोली बारी कर रहे हैं। बलोचिस्तान के ज़मुर्दान, गेयानदारी, नसीराबाद और जठेरो रेखो जैसे इलाकों में लगातार पाकिस्तानी सेना बम बरसा रही है। पाकिस्तान की फौज ने सैकड़ों घरों को नष्ट कर दिया है। 

पिछले 13 दिनों में पाकिस्तान की सेना ने इस इलाके में 36 लोगों की हत्या कर दी है और 150 बलोच लोगों को किडनैप किया है।पाकिस्तान की फौज ने मृतकों के शवों को उनके घरवालों को सौंपने से भी इनकार कर दिया है। और सबसे बड़ी बात ये है कि बलोचिस्तान से ख़बरें मुश्किल से निकल कर आ रही हैं।

 आज भी बलोचिस्तान में हिंसा हुई होगी, प्रदर्शन हुए होंगे लेकिन इसकी ख़बर एक हफ़्ते या फिर दस दिन बाद बलोचिस्तान से बाहर आ पाएगी। आज बलोचिस्तान के लिए एक बड़ा दिन है। आज से ठीक 10 वर्ष पहले बलोचिस्तान की आज़ादी के लड़ाई के सबसे बड़े नेता नवाब अकबर ख़ान बुगती की हत्या कर दी गई थी।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *