पाक आर्मी चीफ ने क्योँ किया हाफिज सईद का समर्थन

मुंबई आतंकी हमले के मास्‍टरमांइड हाफिज सईद को पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का समर्थन मिला है. बाजवा ने एक सीनेट कमेटी को हाफिज के रोल के बारे में बताया कि हर पाकिस्‍तानी की तरह सईद भी कश्‍मीर मुद्दे को उठा सकता है. बाजवा का बयान ऐसे वक्‍त आया है जब पूर्व पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने हाफिज के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का समर्थन किया था. 

इस बीच जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के 2018 आम चुनाव में हिस्सा लेने की संभावनाओं के मद्देनजर अमेरिका काफी चिंतित है. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उक्त बात कही. जमात-उद-दावा प्रमुख और लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक पहले इसकी पुष्टि कर चुका है कि उसका संगठन जमात-उद-दावा पाकिस्तान में वर्ष 2018 में होने वाले आम चुनावों में मिल्लि मुस्लिम लीग के बैनर तले चुनाव लड़ेगा.

हालांकि मिल्लि मुस्लिम लीग अभी तक निर्वाचन आयोग के तहत पंजीकृत नहीं हुआ है. विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा नवंबर में नजरबंदी से सईद की रिहाई पर अमेरिका ने बहुत कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. सईद मुंबई हमलों का मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा का नेता है.उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा यह ऐसा समूह है जिसे अमेरिकी सरकार आतंकवादी संगठन मानती है.

हमारी पाकिस्तान सरकार के साथ कई बार बातचीत हुई है. हाल में हुई घटनाओं में यह व्यक्ति नजरंबद किया गया था. पाकिस्तान ने उसे नरजबंदी से रिहा कर दिया और अब सूचना मिल रही है कि वह किसी बड़े पद के लिए चुनाव लड़ेगा. आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए अमेरिका ने सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है.

महीनों की नजरबंदी के बाद पाकिस्तान ने सईद को 24 नवंबर को रिहा कर दिया था. संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका दोनों ने ही सईद को आतंकवादी घोषित किया हुआ है. नोर्ट का कहना है मैं याद दिलाना चाहती हूं कि उसे न्याय की जद में लाने लायक सूचना देने वाले को एक करोड़ डॉलर की इनाम राशि देने की योजना है.

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *