आईएसआई ने ओसामा को छह साल कैद में रखा

osama-bin-laden

अलकायदा प्रमुख के मारे जाने के बारे में मीडिया में बुधवार को आई एक खबर ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.पुलित्जर पुरस्कार विजेता अमेरिकी खोजी पत्रकार सेयमर हर्श हमले के आधिकारिक अमेरिकी रिकार्ड और ओसामा की हत्या को मनगढ़ंत कहानी पहले ही करार दे चुके हैं.बीबीसी की रिपोर्ट में जेन कोर्बिन ने दावा किया है कि ओसामा की हत्या करने के लिए उच्चतम स्तर पर अमेरिका और पाकिस्तान सरकार ने साजिश रची थी. उन्होंने करीब दो दशक तक अल कायदा और ओसामा की जांच की थी. 
    
हर्श के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई ने ओसामा को करीब छह साल तक छावनी शहर ऐबटाबाद में कैद में रखा और एक सुनियोजित हमले में अमेरिका को सौंप दिया. हर्श ने पिछले महीने लंदन रिव्यू ऑफ बुक्स में प्रकाशित अपने आलेख के बारे में कोर्बिन से बात की थी. हर्श के आलेख ने काफी हलचल मचा दी थी. इसमें दावा किया गया था कि अलकायदा प्रमुख का शव गोलियों से छलनी होकर टुकड़ों में बिखर गया होगा. 
    
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी ने ओसामा के सिर पर रखे 2.5 करोड़ डॉलर के ईनाम के बदले में उसके ठिकाने की जानकारी सीआईए को दी थी.हर्श ने कहा कि ओसामा के ठिकाने के बारे में जानकारी पाकिस्तान सेना के शीर्ष अधिकारी और खुफिया सेवा को थी जबकि सीआईए ने इस विचार को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तानी शीर्ष अधिकारी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बुधवार की रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि एक और संभावित व्याख्या यह है कि पाकिस्तान की सेना के अंदर दुष्ट तत्वों की मौजूदगी और इस्लामी आतंकवादियों के प्रति खुफिया सेवा की सहानुभूति का इतिहास रहा है. 
    
कोर्बिन ने बताया कि यह संभव है कि किसी को जानकारी होगी या ओसामा को आश्रय लेने में मदद की गई होगी. और जब ऐबटाबाद परिसर के ध्वस्त होने से पहले मैं वहां गया था मुझे लगा था कि वह पाकिस्तान की सेना की नाक के नीचे रहा होगा.रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान से न्यूयार्क टाइम्स के लिए रिपोर्ट करने वाली करलोटा गाल ने हर्श की इस बात का समर्थन किया है कि सेना के शीर्ष स्तर पर और खुफिया सेवा को जानकारी रही होगी. 

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *