पाकिस्तान ने किया दक्षेस शिखर सम्मेलन को रद्द

saarc-summits

पाकिस्तान ने इस साल नवम्बर में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन को रद्द करने की शुक्रवार को औपचारिक घोषणा की.विदेश कार्यालय के एक बयान के मुताबिक दक्षेस चार्टर की मूल भावना का उल्लंघन हुआ है, क्योंकि एक सदस्य राष्ट्र ने अपने द्विपक्षीय समस्याओं के लिए क्षेत्रीय सहयोग के बहुपक्षीय मंच को आघात पहुंचाया.

बयान के मुताबिक दक्षेस के तहत पाकिस्तान क्षेत्रीय सहयोग को बेहद महत्ता प्रदान करता है और दक्षेस के 19वें शिखर सम्मेलन की जल्द से जल्द मेजबानी के लिए प्रतिबद्ध है.जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर 18 सितम्बर को आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत ने सम्मेलन में शिरकत न करने का फैसला लिया है, जिसके बाद अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश के साथ ही शुक्रवार को श्रीलंका ने भी सम्मेलन में न जाने का ऐलान किया.

बयान में यह भी कहा गया है कि भारत ने दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल न होकर इसकी प्रक्रिया में बाधा डाली है, जिसकी पाकिस्तान निंदा करता है. शिखर सम्मेलन 9-10 नवम्बर को होना था.बयान के मुताबिक दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल न होने का भारत का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र में गरीबी के खिलाफ लड़ाई के आह्वान का विरोधाभासी है.विदेश विभाग ने कहा कि दक्षेस के अध्यक्ष नेपाल के माध्यम से इस्लामबाद में शिखर सम्मेलन के आयोजन की नई तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी.

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *