पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान शाम को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। एक दिन पहले उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को सीनेट चुनावों में बड़ा झटका लगा। विपक्ष ने इमरान को सम्मानजनक तरीके से पद छोड़ने का आह्वान किया है।
पीटीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की कि इमरान आज रात 7:30 बजे देश से बात करेंगे। इमरान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा और आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज़ हमीद के साथ बैठक की।
इससे पहले, विपक्ष ने कल सीनेट के चुनाव में सरकार के उम्मीदवार डॉक्ट र अब्दुल हफीज शेख की हार के बाद इमरान को सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा देने का आह्वान किया था। शेख पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के उम्मीदवार और पूर्व पीएम सैयद यूसुफ रजा गिलानी से हार गए।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने सीनेट चुनाव परिणाम सार्वजनिक के कुछ घंटों बाद कहा अगर उन्हें सम्मान चाहिए तो उन्हें खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। इमरान खान को आज अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए, क्योंकि उनके इस्तीफे की मांग अब केवल विपक्ष की मांग, बल्कि उनकी पार्टी के अंदर भी उठ रह है।
सरकार पहले ही कह चुकी है कि पीएम इमरान खान सीनेट चुनावों में हुए झटके के बाद संसद से विश्वास मत प्रस्तािव लाएंगे। पहले यह बताया गया था कि विश्वास मत आज भी हो सकता है।कई अन्य विपक्षी नेताओं ने जीत के लिए गिलानी को बधाई दी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता और पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा कि गिलानी का चुनाव शानदार जीत था।