Ab Bolega India!

हाफिज सईद की हाउस अरेस्ट की मियाद 90 दिन और बढ़ी

हाफिज सईद की हाउस अरेस्ट की मियाद 90 दिन और बढ़ा दी गई। सईद 30 जनवरी से लाहौर में नजरबंद है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। रविवार रात ही उसके हाउस अरेस्ट की मियाद खत्म हो रही थी।पाकिस्तान के पंजाब प्रॉविंस की सरकार के हवाले से कहा कि हाफिज सईद को रिहा नहीं किया जाएगा।

उसके हाउस अरेस्ट की मियाद 90 दिन बढ़ा दी गई है। सरकार ने ये भी कहा कि इस बारे में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।बता दें कि सईद के साथ उसके चार और साथियों को हाउस अरेस्ट में रखा गया है। इन सभी की गिरफ्तारी नवाज सरकार के ऑर्डर पर पंजाब प्रांत सरकार ने 30 जनवरी को की थी।

 

पंजाब प्रॉविन्स की सरकार का कहना है कि देश के एंटी टेररिज्म एक्ट के तहत इन सभी को गिरफ्तार किया गया था और इन्हें फिलहाल, रिहा नहीं किया जा सकता।पंजाब प्रांत सरकार के एक बड़े अफसर ने न्यूज एजेंसी से कहा- सरकार ने हाफिज सईद, प्रोफेसर मलिक जफर इकबार, अब्दुल रहमान आबिद, काजी काशिफ हुसैन और अब्दुल्ला उबैद का हाउस अरेस्ट पीरिएड 90 दिन और बढ़ा दिया है। इसके लिए प्रिवेंशन डिटेंशन एक्ट का इस्तेमाल किया गया। 

पंजाब प्रांत की सरकार इस बारे में पहले ही यूनियन इंटीरियर मिनिस्टर चौधरी निसार से मीटिंग कर चुकी थी। इसी मीटिंग में तय हुआ था कि सईद और उसके साथियों का हाउस अरेस्ट पीरिएड बढ़ाया जाएगा।पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान ने सईद के हाउस अरेस्ट पीरिएड को बढ़ाने का फैसला भारत और अमेरिका के दबाव में लिया है। 

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने नवाज शरीफ सरकार से साफ कह दिया है कि उन्हें हाफिज सईद के खिलाफ सख्त रुख अपनाना ही होगा। हालांकि, नवाज सरकार ने कहा था कि इंटरनल सिक्युरिटी पर खतरे को देखते हुए जमात-उद-दावा चीफ को हाउस अरेस्ट किया गया है। 

हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि हाफिज सईद को हाउस अरेस्ट किया गया हो। 2008 में मुंबई हमले के बाद भी भारत के दबाव में उसे अरेस्ट किया गया था लेकिन कोर्ट ने 2009 में उसे रिहा कर दिया था। नवाज शरीफ सरकार के कई मंत्री खुलेतौर पर कह चुके हैं कि हाफिज सईद देश के लिए खतरा है और उसे जेल में ही रखना चाहिए।

Exit mobile version