पाकिस्तान में ट्रेन पटरी से उतरी 13 लोगों की मौत

pakistan-train

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार सुबह एक यात्री ट्रेन बेपटरी हो गई। बोलन डिस्ट्रिक्ट में जफर एक्सप्रेस के इंजन समेत 9 डिब्बे ट्रैक से उतर गए। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को क्वेटा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसा बोलान जिले के आब-ए-गुम इलाके में हुआ। जफ्फार एक्सप्रेस क्वेटा से रावलपिंडी जा रही थी। हादसे में ट्रेन के ड्राइवर और असिस्टेंट भी मारे गए हैं। पाकिस्तान रेलवे ने भी इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …