रूस से युद्ध के बीच नोटों से भरे 6 सूटकेस लेकर भागी यूक्रेन के पूर्व MP इगोर कोटवित्स्की की पत्नी

रूसी हमले के बीच देश छोड़कर गई यूक्रेन के पूर्व सांसद की पत्नी के सूटकेस से भारी-भरकम कैश मिला है. हंगरी के कस्टम डिपार्टमेंट का कहना है कि ये पैसे अमेरिकी डॉलर और यूरो में है. 6 सूटकेसों में करीब 28 मिलियन डॉलर और 1.3 मिलियन यूरो कैश मिला है. गौरतलब है कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से बड़ी संख्या में लोग जान बचाने के लिए मुल्क छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं.

खबर के अनुसार  ये पैसे, विवादों में रहने वाले यूक्रेन के पूर्व सांसद इगोर कोटवित्स्की की पत्नी अनास्तासिया कोटवित्स्का के सामान में मिले हैं. 52 वर्षीय कोटवित्स्की एक समय में यूक्रेन के सबसे अमीर सांसद कहे जाते थे. हालांकि, अनास्तासिया ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है.

अनास्तासिया रिफ्यूजी बॉर्डर के रास्ते अपने साथ इतना सारा कैश ले गई थीं, लेकिन हंगरी कस्टम विभाग को चकमा देने में नाकाम रहीं. विभाग द्वारा जारी की गई फोटो में नोटों से भरे छह सूटकेस दिखाई दे रहे हैं. पूछताछ में पूर्व सांसद की पत्नी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ क्रिमिनल केस भी दर्ज किया गया है.

वहीं कोटवित्स्की ने सोशल मीडिया पर कहा मेरा सभी पैसे यूक्रेन के बैकों में जमा है. मैंने वहां से कुछ भी नहीं निकाला. इसके बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही बंद कर दिया.अनास्तासिया पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के विलोक चेक प्वाइंट पर अपने साथ मौजूद पैसों की जानकारी नहीं दी थी.

लेकिन हंगरी के कस्टम अधिकारियों को उनके पास से अरबों रुपए मिले. वहीं, अब यूक्रेन के ट्रांसकारपैथियन क्षेत्र के बॉर्डर पर मौजूद गार्ड्स पर भी कार्रवाई की बात की जा रही है. आरोप है कि उन लोगों ने घूस लेकर पैसों को देश से बाहर जाने में मदद की.

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *