रशियन प्रेजिडेंट के पास है 13 लाख करोड़ रु. की दौलत

Vladimir-Putin

व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे अमीर शख्स हो सकते हैं। क्रेमलिन के कई अंदरूनी सोर्सेज के मुताबिक, पुतिन की कुल संपत्ति 13 लाख करोड़ (140 बिलियन पाउंड) है। बता दें कि यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने पुतिन पर करप्ट होने के आरोप लगाए थे।पुतिन ने अप्रैल 2014 में अपनी सालाना इनकम करीब 75 लाख रुपए (7.65 मिलियन रुबल) घोषित की थी। पुतिन के मुताबिक, वो दो अपार्टमेंट्स और एक कार पार्किंग गैरेज के मालिक हैं।

यूएस गवर्नमेंट 2014 में क्रेमलिन पर कई सेंक्शन भी लगा चुका है। उनका आरोप है कि एनर्जी सेक्टर में पुतिन का सीक्रेट इन्वेस्टमेंट है। ब्रिटेन के मशहूर रशियन और चेलेसा फुटबॉल क्लब के ओनर रोमन एब्रामोविच ने पुतिन को 35 मिलियन डॉलर का एक याट भी गिफ्ट किया है। 57 मीटर लंबे लग्जीरियस याट का नाम ओलिंपिया है।पुतिन के पास कई महंगी घड़ियों का कलेक्शन है, जिनकी कुल कीमत 450,000 पाउंड है। 2009 में उन्होंने 5,500 पाउंड कीमत की ब्लांकपेन घड़ी एक फैक्ट्री वर्कर को गिफ्ट दे दी थी।

पॉलिटिकल एक्सपर्ट स्टेंसले बेल्कोवस्की का दावा है कि तीन बड़ी रशियन एनर्जी फर्म्स में पुतिन के शेयर हैं। इनकी कीमत 27 बिलियन पाउंड है। सर्गुनेतेगाज, गैजप्रॉम और गुनवोर नाम की ये कंपनियां ऑयल ट्रेडिंग कंपनियां हैं।पुतिन के आलोचक बिल ब्राउडर ने एक इंटरव्यू में बताया, “पुतिन ने पिछले 14 साल में बहुत-सी दौलत चुराई है।”

“16 साल पहले रूस की सत्ता मिलने के बाद 63 वर्षीय पुतिन को दुनिया का सबसे पावरफुल शख्स माना जाता है।””ताकत बढ़ाने के साथ-साथ उनकी संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ है।”अगर दावों पर यकीन किया जाए तो पुतिन की संपत्ति दुनिया के सबसे अमीर शख्स और बिल गेट्स से दोगुनी है।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *