रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी ने की जेलेंस्की से मुलाकात

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की।राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से रविवार तड़के जारी फुटेज में पेलोसी कीव में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ देखी गईं। पेलोसी के साथ सांसद जैसन क्रो, जिम मैकगवर्न और एडम शिफ भी थे। जेलेंस्की ने प्रतिनिधिनमंडल से कहा, आप सभी का स्वागत है।

बाद में पेलोसी ने कहा हम आपकी स्वतंत्रता की लड़ाई में आपको शुक्रिया कहने के लिये यहां आए हैं। हम आजादी के मोच्रे पर खड़े हैं और आपकी लड़ाई हम सबकी लड़ाई है। हम लड़ाई खत्म हो जाने तक आपके साथ खड़े रहने के लिये प्रतिबद्ध हैं।  इस यात्रा के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

हॉलीवुड अभिनेत्री तथा संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी एंजेलीना जोली ने शनिवार को अचानक पश्चिमी यूक्रेन के शहर ल्वीव पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की। ल्वीव के गवर्नर ने टेलीग्राम पर यह जानकारी दी। गवर्नर मक्सिम कोजित्स्की के अनुसार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की विशेष शरणार्थी दूत जोली ल्वीव में शरण लिये विस्थापित लोगों से मिलने के लिये यहां आई थीं।

इनमें वे बच्चे भी शमिल हैंजो अप्रैल की शुरुआत में क्रामातोर्क्‍स रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले में घायल होने के बाद इलाज करा रहे हैं। कोजित्स्की ने लिखा, बच्चों की कहानियों से बहुत प्रभावित हुईं। एक लड़की ने उन्हें अपने सपने के बारे में भी बताया। गवर्नर ने कहा कि जोली ने एक स्कूल का भी दौरा किया और वहां छात्रों के साथ मुलाकात कर तस्वीरें खिचवाईं।

इस दौरान उन्होंने वादा किया कि वह दोबारा यहां आएंगी।अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिकी राजनयिक जल्द से जल्द यूक्रेन वापस लौटने की योजना बना रहे हैं। ब्लिंकन ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा से बातचीत के दौरान यह बात कही। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, जिसमें ब्लिंकन ने यह बात कही है।

अमेरिका ने फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले से कुछ पहले कीव से अपने दूतावास कर्मियों को बाहर निकाल लिया था।ब्रिटेन की सेना ने जानकारी दी कि यूक्रेन के शहर में रूसी रूबल का मुद्रा के रूप में उपयोग किया जाएगा, जिसे रूस ने युद्ध से पहले अपने कब्जे में ले लिया था। ब्रिटिश सेना ने कहा कि खेरोसन शहर में यूक्रेनी मुद्रा रिवनिया के बदले रूबल का हस्तांतरण रविवार को शुरू हो जाएगा।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कदम लंबी अवधि में खेरसॉन में मजबूत राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव डालने के रूसी इरादे का संकेत है। खेरोसन शहर यूक्रेन की राजधानी कीव के दक्षिण-पूर्व में 450 किलोमीटर दूर स्थित है। रूस ने मार्च की शुरुआत में इसे अपने कब्जे में ले लिया था।

यूक्रेन के ओडेसा शहर के पास एक सैन्य हवाई क्षेत्र में रूस की उच्च सटीकता वाली ओनिक्स मिसाइलों ने अमेरिका और यूरोप से आए हथियारों और गोला-बारूद से भरी एक विमानशाला को नष्ट कर दिया। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेकोव ने रविवार को यह जानकारी दी।

कोनाशेनकोव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, उच्च-सटीकता वाली ओनिक्स मिसाइलों ने ओडेसा के पास सैन्य हवाई क्षेत्र में स्थित एक विमानशाला को नष्ट कर दिया जिसमें अमेरिका और यूरोपीय देशों से प्राप्त हथियारों और गोला-बारूद रखे थे। इस हमले में रनवे भी नष्ट हो गया।

कोनाशेकोव के अनुसार रूसी वायु सेना ने यूक्रेन की दो एस-300 वायु रक्षा नियंत्रण प्रणाली सहित दो सू-24एम बॉम्बर और दो टोचका-यू प्रक्षेप्य मिसाइल भी नष्ट कर दीं। इसके अलावा रात को हुए हमले में 12 यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहनों को भी नष्ट कर दिया गया।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *