पर्यटकों से भरे ट्यूनिशिया के एक बीच पर्यटन स्थल पर भारी गोलीबारी में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें विदेशी पर्यटक शामिल हैं.हाल के इतिहास में उत्तर अफ्रीकी देश पर यह सबसे बुरा हमला है.इस हमले के अलावा कई अन्य घटनाओं के कारण शुक्रवार को का दिन रक्तपात से भरा रहा. कुवैत की राजधानी में एक शिया मस्जिद में आत्मघाती हत्यारे ने 13 लोगों की हत्या कर दी और एक संदिग्ध कट्टरपंथी ने पूर्वी फ्रांस में एक गैस फैक्टरी पर हमला किया.
ट्यूनिस के करीब 140 किलोमीटर दक्षिण में सौसे जिले के एक होटल में गोलीबारी के बाद चारों तरफ भय और भ्रम का माहौल था. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हर तरफ अफरा-तफरी मची थी.गृह मंत्रालय में प्रवक्ता मोहम्मद अली अरौई ने कहा, ‘‘एक हथियारबंद आदमी होटल के पिछली तरफ से भीतर घुस आया और गोलियां चलाना शुरू कर दिया.’’
उन्होंने बताया कि कुल 27 लोग मारे गए हैं, जिनमें विदेशी पर्यटक भी हैं. हालांकि उन्होंने मरने वालों की नागरिकता नहीं बताई. एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अरौई ने कहा कि यह आतंकी हमला था, जिसमें पोर्ट अल कंतौई जिले में मरहबा होटल को निशाना बनाया गया.उन्होंने बताया कि हमलावर मारा गया. उन्होंने आशंका जताई कि हमलावरों की तादाद एक से ज्यादा हो सकती है.ब्रिटेन से यहां छुट्टियां मनाने आए गैरी पाइन ने कहा कि गोलीबारी दोपहर के समय हुई, जब इलाके में सैलानियों की खूब चहल पहल थी.