यूक्रेन से साथ चल रहे तनाव को लेकर रूस काला सागर में बड़े पैमाने पर करेगा अभ्यास

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 20 से अधिक रूसी युद्धपोत और सहायक जहाज काला सागर में अभ्यास के लिए अपने ठिकानों को छोड़ चुके हैं।समाचार एजेंसी ने मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि नौसेना समूह, जिसमें फ्रिगेट, गश्ती जहाज, मिसाइल जहाज, लैंडिंग जहाज, पनडुब्बी जहाज और माइनस्वीपर शामिल हैं, क्षेत्र की ओर जा रहे थे।

अभ्यास के रास्ते में, रूसी जहाज संचार, गहन नेविगेशन वाले क्षेत्रों में सुरक्षित युद्धाभ्यास और वायु रक्षा का अभ्यास करेंगे।एक अन्य बयान के अनुसार, सोमवार को अन्य 20 रूसी युद्धपोतों और सहायक जहाजों ने पनडुब्बी रोधी, वायु रक्षा और खदान-स्वीपिंग कार्यो को अंजाम देने के लिए बाल्टिक सागर में बड़े पैमाने पर अभ्यास शुरू किया।

ये अभ्यास तब हुआ जब उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन बलों को स्टैंडबाय पर रख रहा था और पूर्वी यूरोप में अतिरिक्त जहाजों और लड़ाकू विमानों को भेजा जा रहा था क्योंकि यूक्रेन और उसके आसपास तनाव बढ़ गया है।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *