पूर्व स्टार को असली जिंदगी में राजकुमारी बनते देखने के लिए स्वीडन के सैकड़ों नागरिक शनिवार को सूरज की तपिश में भी आए हुए थे। एक शादी समारोह में रियाल्टी स्टार सोफिया हेलक्विस्ट ने राजकुमार कार्ल फिलिप के साथ शादी की। शाही दर्शक नीले और पीले रंग के राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए रहेंगे। 21 तोपों की सलामी लेने के बाद नया जोड़ा राजमहल पहुंचेगा। समारोह में ब्रिटेन के राजकुमार एडवर्ड, वेसैक्स के एआर्ल और जापान की राजकुमारी तकामादो सहित करीब 550 अतिथि समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार शाम से ही शाही परिवार की इस शादी का उत्सव शुरू हो गया था।
Tags कार्ल फिलिप पूर्व स्टार राजकुमारी रियाल्टी स्टार सोफिया स्वीडन
Check Also
हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …