अब कनाडा और स्वीडन में भी सामने आये कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले

अब कनाडा और स्वीडन में भी ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए हैं।शनिवार को इस नए स्ट्रेन का एक मामला स्वीडन और दो कनाडा में सामने आए हैं। इसके बाद चेतावनी देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस दुनिया में आने वाली आखिरी महामारी नहीं है।

जलवायु परिवर्तन और पशु कल्याण से निपटे बिना ह्यूमन हेल्थ में सुधार की कोशिशें सफल नहीं हो सकती हैं। डब्ल्यूएचओ चीफ ट्रेडोस गेब्रयेसस ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सिर्फ  पैसा बहाने से ही कुछ नहीं होगा। हमें भविष्य के लिए भी तैयारी करनी होगी।

इस बीच ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज दूसरे देशों में भी सामने आने लगे हैं। जापान और फ्रांस के बाद स्पेन, कनाडा और स्वीडन में भी इसके मामले मिले हैं।

ब्रिटेन की यात्रा करने के बाद स्पेन, स्विट्जरलैंड, स्वीडन और फ्रांस लौटे कई यात्रियों में कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन के पाए जाने की पुष्टि हुई है जिससे चिंताएं काफी बढ़ गई है।

डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी लोगों के कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है। गत सप्ताह ब्रिटेन में कोरोना के नए स्वरूप (स्ट्रेन) का पता चला है जो कि देश में तेजी से फैल रहा है।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *