आतंकवाद विरोधी अभियान में नाइजीरियाई सेना ने 23 आतंकवादियों को किया ढ़ेर

नाइजीरियाई सेना के आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रांत के एक प्रमुख कमांडर सहित 23 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।सेना के प्रवक्ता बर्नार्ड ओन्युको ने गुरुवार को नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में संवाददाताओं से कहा कि सैनिकों के अभियान ने 1,159 आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया और इस अवधि के दौरान क्षेत्र के भीतर 619 अपहृत पीड़ितों को बचाया गया।

ओनेयुको ने कहा कि ऑपरेशन बोर्नो और ताराबा राज्यों में ‘प्रभावशाली सफलताओं’ के साथ आयोजित किए गए।रिपोर्ट के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों और उनके परिवार के सदस्यों में 627 बच्चे, 367 महिलाएं और 164 पुरुष शामिल थे और उन्हें उपयुक्त प्राधिकारी को सौंप दिया गया है।

सैन्य अधिकारी ने कहा कि बोर्नो के मार्टे स्थानीय सरकारी क्षेत्र में अबूबकर दान-बुदुमा और अन्य आतंकवादियों की सेना के साथ मुठभेड़ हुई थी।उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान बोर्नो के कोंडुगा स्थानीय सरकारी क्षेत्र के एक शहर औनो में मल्लम अब्बा लॉन के रूप में पहचाने जाने वाले एक कुख्यात आईसीडब्ल्यएपी मुखबिर और रसद आपूर्तिकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया था।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *