हैती में 7.2 तीव्रता के भूकंप से सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों हुए घायल

हैती में आए भीषण भूकंप में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 2000 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट-आ-प्रिंस से लगभग 150 किमी पश्चिम में पेटिट ट्रौ डी निप्प्स शहर से 8 किमी दूर 10 किमी की गहराई पर था.

भूकंप के कारण लोग सड़कों पर आ गए जिन्होंने घरों में दबे, होटलों में फंसे और बाकी इमारतों के मलबे में दबे लोगों की जान बचाने में प्रशासन और रेस्क्यू टीम की मदद की. पीएम ने इस  आपदा को लेकर महीने भर के आपातकाल का ऐलान किया है. शनिवार को आए भूकंप में कई शहर पूरी तरह से तबाह हो है.

वहीं भूस्खलन की वजह से बचाव अभियान प्रभावित हुआ.भूकंप के बाद पहले से ही कोरोना महामारी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हैती के आम लोगों की पीड़ा बढ़ गई है. आपको बता दें कि देश के राष्ट्रपति की हत्या, बढ़ती मंहगाई और गरीबी की वजह से इस कैरेबियाई देश का संकट बढ़ गया है.

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *