आने वाले वर्षो में भी रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करेगा जर्मनी

जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बारबॉक ने यूक्रेन को भरोसा दिया है कि जरूरत पड़ने पर आने वाले वर्षो में भी वह रूस के खिलाफ युद्ध में जर्मनी का समर्थन करेगा।बारबॉक ने जर्मन समाचार पत्र को स्थानीय समाचार एजेंसी के हवाले से बताया दुर्भाग्य से, हमें यह मानना होगा कि अगले गर्मियों के सीजन में यूक्रेन को अभी भी अपने दोस्तों से नए भारी हथियारों की जरूरत होगी।

बैरबॉक ने कहा यूक्रेन भी हमारी स्वतंत्रता, हमारी शांति की रक्षा कर रहा है और जब तक उन्हें जरूरत है, तब तक हम उन्हें आर्थिक और सैन्य रूप से समर्थन करते रहेंगे।उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि युद्ध वर्षो तक चल सकता है, लेकिन यह भी जोड़ा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यह सोचकर भ्रमित थे कि यूक्रेन कुछ हफ्तों के भीतर गिर जाएगा।

बैरबॉक ने क्रीमिया प्रायद्वीप पर यूक्रेन के दावे का भी बचाव किया, जिसे 2014 में रूस द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। क्रीमिया भी यूक्रेन से संबंधित है। दुनिया ने 2014 के विलय को कभी मान्यता नहीं दी है, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून के खिलाफ था।

युद्ध शुरू होने के छह महीने बाद युद्ध की थकान को सेट करने की अनुमति देने के खिलाफ जर्मनों को चेतावनी देते हुए बारबॉक ने स्वीकार किया कि लोग अब अपनी जेब में पुतिन के ऊर्जा युद्ध के परिणामों को महसूस कर रहे थे।यूरोप का सामाजिक विभाजन पुतिन के युद्ध का हिस्सा है। हमें इसे रोकना चाहिए।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *