जर्मनी में एक बार फिर से बढ़ने लगे है कोरोना के मामले

जर्मनी में लगातार पांचवें दिन कोरोना के  मामलों की संख्या बढ़कर 1,952 हो गई है। ये जानकारी संक्रामक रोगों के लिए रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने दी। समाचार एजेंसी ने आरकेआई के हवाले से बताया कि देश में बीते 24 घंटे के अंदर 78,428 नए मामले सामने आए, जो एक हफ्ते पहले की तुलना में लगभग 16,100 से ज्यादा है।

जर्मन इंटेंसिव केयर अवेलेबिलिटी रजिस्टर (डीआईवीआई) के अनुसार, गहन देखभाल इकाइयों में उपचार की आवश्यकता वाले कोरोना मरीजों की संख्या शुक्रवार को 2,436 हो गई, लेकिन डेल्टा वेरिएंट लहर के दौरान अभी भी रिकॉर्ड आंकड़ों से काफी कम है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार को केवल 15,000 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही जर्मनी का टीकाकरण अभियान धीमा रहा। कम से कम 4.77 करोड़ लोगों को बूस्टर खुराक मिली है, जबकि 1.96 करोड़ लोगों को टीका नहीं लगाया गया है।

हालांकि जर्मनी में एक सप्ताह के लिए एक नया प्रोटीन टीका उपलब्ध है, लेकिन इस नए टीके की मांग बहुत कम रही है, जो कि एमआरएनए आधारित नहीं है।जर्मन एसोसिएशन ऑफ सिटीज के मुख्य कार्यकारी हेल्मुट डेडी ने स्थानीय मीडिया आरएनडी को बताया, “हमने अभी तक टीकाकरण केंद्रों में नए नोवावैक्स वैक्सीन का टीका नहीं देखा है।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *