रूस का विमान टीयू-154 हुआ काला सागर में दुर्घटना ग्रस्त

रूस का एक विमान टीयू-154 रविवार को सोची के एडलर तट से उड़ान भरने के बाद काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक, आपातकाल मंत्रालय ने रूस के लापता टीयू-154 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि काले सागर में विमान का मलबा बरामद हुआ है. मलबे के साथ यात्रियों के निजी सामान भी बरामद किए गए हैं.

विमान में 83 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे.आपातकाल मंत्रालय ने स्पूतनिक को बताया शुरुआती जांच से पता चला है कि लापता टीयू-154 विमान सोच्ची पहुंचा था. यह क्रासनोडार के पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.सूत्र का कहना है कि लापता विमान सीरिया के मेमीम हवाईअड्डे की ओर जा रहा था.दुर्घटना का संभावित कारण तकनीकी गड़बड़ी या पायलट की गलती हो सकती है.

उन्होंने बताया जेट विमान सोच्ची के अडलेर हवाईअड्डे से उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद रडार से गायब हो गया. इसने यहां से 5.20 बजे उड़ान भरी थी और इसका लगभग 5.40 बजे संपर्क टूट गया.रूसी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में पत्रकार, सैन्यकर्मी, संगीतकार थे.हालांकि, शुरुआत में बताया गया था कि विमान में 70 लोग हैं.

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *