यमन हवाई अड्डे पर हुए भीषण धमाके में 25 लोगों की मौत,100 घायल

यमन के शहर अदन के हवाई अड्डे पर भीषण धमाका हुआ। संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेस ने यमन के अदन हवाई अड्डे पर बुधवार को हुए जोरदार विस्फोट की कड़ी निंदा की हैं।संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक़ ने बुधवार को बयान जारी यह जानकारी दी।

यमन में अदन हवाई अड्डे पर हुए हमले में मृतकों की संख्या 25 हो गयी है जबकि करीब 100 लोग घायल हुए हैं। यमन के स्वास्थ्य मंत्री कासिम बिहावुह ने यह जानकारी दी है।अदन हवाई अड्डे पर बुधवार को नयी सरकार के मंत्रियों के पहुंचने के दौरान यह हमला हुआ।

अल जजीरा टीवी ने मंत्री के हवाले से बताया अदन हवाई अड्डे पर हमले से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, 110 लोग घायल हुए हैं।इससे पहले की रिपोर्टों में मृतकों की संख्या 22 और 50 लोग घायल बताए गए थे।

अपुष्ट सूत्रों ने के मुताबिक घायलों में संचार उप मंत्री, क्षेत्रीय सरकार के अधिकारी और एक स्थानीय जेल के निदेशक भी शामिल हैं।संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंटोनियो गुटेरेस ने यमन सरकार के नए मंत्रियों के अदन पर हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान हुए विस्फोट की निंदा की है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल भी हो गए।

संरा प्रमुख ने इस विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति और यमन की सरकार तथा लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।यमन की नवनिर्वाचित सरकार के मंत्रियों के बुधवार को अदन हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान टर्मिनल के पास सिलसिलेवार तरीके से तीन विस्फोट हुए तथा इस दौरान गोलियां चलने की भी आवाज सुनाई दी गई।

शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार यह विस्फोट शिया विद्रोही हौती आंदोलन के नियंत्रण वाले दक्षिण-पश्चिमी प्रांत ताईज़ से किया गया एक मिसाइल हमला भी हो सकता है।यमन के सूचना मंत्री मोअम्मर अल-एरानी ने इस विस्फोट के लिए हौती विद्रोहियों को जिम्मेदारी ठहराते हुए कहा कि सरकार के सभी मंत्री सुरक्षित हैं।

विस्फोट में हालांकि कुछ अधिकारी और उप परिवहन मंत्री समेत शहर के गवर्नर के घायल होने की रिपोर्ट है।वही हाउती विद्रोही संगठन के सदस्य मोहम्मद अल बख्ती ने इस हमले में संगठन के शामिल होने की रिपोर्टों से पूरी तरह इंकार किया है। धमाके की वजह की तत्काल जानकारी नहीं मिली और न ही किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी ली है।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में शहर में एक और विस्फोट हुआ। यह विस्फोट उस इमारत के पास हुआ जिसमें कैबिनेट के सदस्यों को ले जाया गया था।वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल के विमान से बाहर आते ही धमाका हुआ। सरकारी विमान में सवार कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और कई मत्रियों को वापस विमान में सवार होते हुए देखा गया।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *